लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई कैसे इस सम्बन्ध में टिप्स : इस समय हमारा देश नावेल कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से जूझ रहा है । पूरे देश में लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं । जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । ऐसे में शिक्षक मोबाइल द्वारा अभिभावकों व बच्चों से बात करें ।

उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताएं ।बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें । शिक्षा विभाग द्वारा जारी एजुकेशनल ऐप Diksha, E-Pathshala, Nishtha ऐप में डिजिटल पठन पाठन सामग्री है । ये Google Play Store में उपलब्ध हैं । स्मार्टफोन में डाउनलोड कर अभिभावकों से बच्चों को घर पर ही पढ़ाई के लिए प्रेरित करें । यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित "मीना की दुनिया" व " फुल ऑन निक्की" रेडियो कार्यक्रम सुनाएं । उनके साथ शैक्षिक गेम जैसे पहेली आदि खेले,आलेख, सुलेख, चित्रकला संबंधी गतिविधियाँ कराएँ ।

लॉकडाउन के दौरान बेसिक स्कूलों के बच्चे पढ़ाई कैसे करें, How to do basic school children during lockdown

ऑनलाइन पढ़ाई दिन में कम से एक घंटे करें । पुराने सत्र की किताबों से रिवीज़न करवाएँ । अधिक देर तक डिजिटल स्क्रीन में काम करने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है । इसलिए गार्जियन अधिक से अधिक नोटबुक पर अभ्यास करने को दें ।
https://twitter.com/kamalsirji
कमल कृपाल - educator