पुरानी पेंशन बहाल कर देश की अर्थव्यवस्था सुधारे सरकार, एनपीएस में पड़ा लाखों अरबों पैसा आएगा देश के काम - primary ka master govt convert nps to ops to save india


देश में कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के कारण लगातार गिरती अर्थव्यवस्था को सम्भालने के लिए सेवनिवृत्ति कर्मचारी संघ ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है । संघ का कहना है की सरकार किसी भी कर्मचारी का डीए व वेतन कटौती ना करे । ऐसा करना कर्मचारियों के साथ अन्याय है । सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था में कुछ ख़ास सुधार नही हो पाएगा ।

पुरानी पेंशन बहाल कर देश की अर्थव्यवस्था सुधारे सरकार, एनपीएस में पड़ा लाखों अरबों पैसा आएगा देश के काम - primary ka master govt convert nps to ops to save india

अगर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है तो सभी कर्मचारियों के नई पेंशन योजना के जमा हुए टियर 1 के पैसे को जीपीएफ में कन्वर्ट करें । इससे निजी कंपनियो के पास पड़ा अकूत धान भारत सरकार ने पास आ जाएगा । जिसका उपयोग कर सरकार वर्तमान संकट से उबर सकती है । इससे कर्मचारियों द्वारा की जा रही वर्षों की माँग भी पूरी होगी । तो वहीं सरकार का जनाधार भी बनेगा ।