कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर कैंची चलाने के फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ की विज्ञप्ति देखें
मोदी सरकार ने अभी हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए का भत्तों में कटौती का निर्णय लिया था । जिसमें कर्मचारियों के वेतन भत्ते एक वित्तीय वर्ष तक नही देने की बात कही गयी थी ।कर्मचारियों के वेतन भत्ते मार्च 2021 तक न देने का शासनादेश देखें

केंद्र सरकार की पहल पर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रदेश के कर्मचारियों के भत्ते 2021 तक ना देने का शासनादेश जारी कर दिया है । सरकार के इस फ़ैसले से कर्मचारी वर्ग में ख़ासा रोष व्याप्त है ।

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने सरकार को अपने फ़ैसले पर एक बार पुनः विचार करने का निवेदन किया । इसके पीछे उन्होंने कई महत्वपूर्ण तर्क भी रखे हैं । संकट की इस घड़ी में कर्मचारी अपनी ज़िंदगी दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहा है । ऐसे में कर्मचारियों के वेतन से छेड़छाड़ करना उचित नही है । वेतन भत्तों में कटौती से कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा । उनके हौसला बढ़ाने के बजाय सरकार का यह कदम हतोत्साहित करने वाला साबित हो सकता है ।
