69000 भर्ती आवेदन में संशोधन का मौका न मिलने से अभ्यर्थी निराश, हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य संकट में - primary ka master bharti form sanshodhan

69000 सहायक अभ्यापकों के चयन की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हजारों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा में भरे फार्म का प्रयोग नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शैक्षणिक योग्यता में टंकण त्रुटि के लिए संशोधन का कोई मौका न लिखित परीक्षा और न ही नियुक्ति के वक्‍त दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी के प्राप्तांक एवं पूर्णाक गलत भर दिए गए हैं, जिससे काउंसलिंग में शामिल होने में संदेह हो गया है। संशोधन न होने से कई वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी करनी है, इसलिए मौका देना संभव नहीं है। पहले मौका मिलता रहा है लेकिन इस भर्ती में नहीं दिया गया जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई हैं। परीक्षा नियामक के हेल्पलाइन नंबर 0532- 2421954 पर अभ्यर्थियों को किसी तरह का आश्वासन भी नही मिल रहा है ।