पीलीभीत - जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों को स्कूल पहुँचकर एम डीएम का राशन बच्चों के घर डोर टू डोर सिस्टम के तहत पहुँचाना होगा ।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों व नोडल अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है । बतातें चलें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत मे लॉक डाउन घोषित है ।


सभी को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है । स्कूल कालेज बंद हैं । सभी संस्थान व कारखाने तक बंद हैं । ऐसे में स्कूलों में एमडीएम नही बन रहा है ।

Pilibhit जिले में mid day meal का राशन बच्चों को डोर टू डोर देने का बीएसए का आदेश देखें

सभी शिक्षकों को आदेश जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक मिड डे मील के खाद्य सामग्री स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के घर मे देने का आदेश दिया गया है ।