समस्त प्र0अ0/इ0प्र0अ0 सूचना कोशिश भर सही और आसान तरीके से समझाई है। फिर भी कही क्रम या सूचना मे त्रुटि हो सकती है तो अपने विवेक का प्रयोग करे। तत्काल अपने विद्यालय की यूडायस प्रपत्र को भरने के बाद आनलाइन फीड करे। प्रक्रिया सरल है आनलाइन से पूर्व एक बार इसे पढ ले।

Online udise + how to fill statistics information step by step complete tutorial


Online udise+ सांख्यिकी सूचना कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरा ट्यूटोरियल

पूर्व की तैयारी


1 सबसे पहले BRC से प्राप्त प्रपत्र को ध्यान से पढें । और उसमे पेन्सिल से यथा संभव सही और पूर्ण जानकारी लिख लें ।

2 BRC से अपने स्कूल हेतु दिए गये पासवर्ड को सुरक्षित कर लें ।

how to reset Online udise+


अगर पासवर्ड भूल गये है तो फारगेट पासवर्ड पर जाकर अपने स्कूल का UDise देकर अपना स्कूल के लिए प्रयोग लाए गये मोबाइल को इन्टर करे कैप्चा कोड दे प्रोसेस करे। आपके मोबाइल पर पासवर्ड आएगा।

किसी परिस्थिति मे जैसे नंबर बंद होने या उस नंबर से संबंधित शिक्षक के स्थानांतरण जैसी स्थिति मे बीआरसी बाबू से सम्पर्क करें । इसके पहले आप देख ले किसी रजिस्टर मे लिखा रखा भी हो सकता ।


3 लैपटॉप या मोबाइल पर -


www.udiseplus.gov.in की साइट खोले या udiseplus नाम से गूगल सर्च करके ये साइट खोले ।

4 वहाँ अपने स्कूल का udise code और पासवर्ड डालकर लाग इन करें । लाग इन करने के बाद id सेव का विकल्प आएगा। उसे सेव कर लें ताकि बार बार लागइन करने की जरूरत ना पडें।

5 सूचना पहले कोशिश भर अपने मोबाइल से भरे अगर आप नही भर सकते तो अपने सहायक या मित्र से भरवाइए। बहुत पैनिक होने की जरुरत नही है फीडिग बहुत ही सरल है आइये जानते है कैसे ?

जैसे आप एक बार मे एक पेज को सेव कर सकते है और बाद मे जब आप फीडिग शुरु करेगे तो वो पेज सेव रहेगा । अधिकांश पेजो मे मात्र कुछ चीजे ही भरनी है

जैसे- प्रथम पेज मे पूर्व मे भरा डेटा देखे व आवश्यकता हो तो

Online udise+ सांख्यिकी सूचना कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरा ट्यूटोरियल

प्र0अ0/इ0प्र0अ0 का नाम व मोबाइल अपडेट करे। बस प्रथम पेज कम्प्लीट। इस तरह अन्य पेजो मे कालम के अनुरूप पूर्व मे भरा डाटा चेक करे व नवीन अपडेट करे। और किस पेज मे क्या क्या भरना है पुराने डाटा के मिलान के पश्चात जानने हेतु सेव पर क्लिक करेगे । तो उन कालमो को रेड या स्टार चिन्हो से हाइलाइट कर देगा फिर आसानी से पहचान कर फीड करे।इसलिए सूचना पहले ही पेन्सिल से प्रपत्र पर सही साफ भर के रख लें।

👉 ध्यान रखे।


यहा 1 से आशय yes और 2 से आशय no है। पेपर पर 1 लिखे कम्प्यूटर पर yes दिखेगा

आवश्यक सामग्री
- सत्र 2018/19 की कक्षा 5 कि रिजल्ट सीट छात्र आख्या

- मई 2018/19 की आय व्यय रजिस्टर आडिट वाला।

- ड्रेस पुस्तक वितरण रजिस्टर । 2018/19 वाला

- Smc चयन जातिवार

- Smc बैठक संख्या।

- विद्यालय कार्य दिवस की संख्या 2018/19 । जो 246 हो सकती है। इतना 2018/19 का रखें-

- वर्तमान सितम्बर 2019 की छात्र आख्या

- कक्षा 1 की छात्र संख्या

- सभी के उम्र की डिटेल सामान्यतः 6 वर्ष कक्षा 1,10 वर्ष कक्षा 5 रखा जाना सही है।

- कम्पोजिट ग्रांट पुस्तक प्राप्ति स्पोर्ट्स

के आय व्यय का विवरण।

- सितम्बर 19 तक कार्यरत शिक्षकों शिक्षामित्रो का विवरण सितम्बर 19 के बाद वालो का ट्रांसफर होने पर नही देना है। या पुराने स्कूल से जानकारी साझा करके विवेकानुसार कार्य करें ।

- आंगनवाड़ी यदि विद्यालय परिसर में संचालित हो तो उसका कोड

- 3 से 6 वय वर्ग बच्चो संख्या और कार्यकर्ती के ट्रेनिंग का विवरण।

- सभी दिव्यांग बच्चो की सूचना 2019/20 का

- शौचालय कमरे की अवस्था आदि की जानकारी रखे रहे।

डाटा फीड करना।

वैधानिक चेतावनी -

यह सूचना यथा संभव सही दी गयी है।फिर भी कुछ परिस्थितियों मे परिवर्तन परिवर्धन संभव है। कृपया इस पोस्ट के साथ साथ अपने विवेक और विद्यालय की भौतिक आर्थिक स्थिति का अवलोकन अवश्य करें । डाटा फीड करते समय सावधानी रखे
सबसे पहला काम अंतिम पेज ऑनलाइन क्रम संख्या 42 (download full DCF)तब तक नही click / download करनी है जबतक आपका सारा डाटा आपके जानकारी के अनुसार सही ना हो जाए।

और क्रम संख्या तो तब तक नही छेड़नी है जब तक आप पूरी तरह से आश्वस्त ना हो जाए कि आपका डाटा सही है वरना बाद मे एडिट करने के लिए बीआरसी कम्प्यूटर आपरेटर से उसे पुनः not certified करवाना पडेगा।

अगर डाटा भरने के बाद कुछ सही करना है तो उसे सही कर ले। 40 नंबर तक खूब काट छाट कर ले । 40 क्रम तक भर कर आराम करें गहरी नींद लें। उसके बाद अपना पेज फिर से देखें ।कहीं कोई सूचना गलत या छूट तो ना गयी । अब अगर सही हो तो फिर कुछ घंटे आराम करें ।

अब आइये क्रमवार ऑनलाइन यू डायस प्लस भरते हैं -

- सबसे पहले school for all state पर school login पर login करें ।

- नीचे तीसरे नंबर का आइकन

Click here to open DCF to fill the data. पर क्लिक करें ।

- पहले आप्शन latitude and longitude भरें इसको पता करने के लिए विभिन्न एप्लिकेशन है वहां से स्कूल के किसी कक्षा मे बैठ उसे पहले से ही नोट कर लें । लेकिन इसे आप आन लाइन फीड नही कर सकते तो ज्यादा जरूरी नहीं ।

- क्रम वार विवरण।

1.1 से 1.13 तक आप नहीं भर सकते ये पहले से भरा है।इसे brc या इसके ऊपर के वैध कम्प्यूटर आपरेटर बदल सकते है 1.14 a b c में प्रधानाध्यापक अपना नाम व फोन नंबर दे भले ही खुद डाटा ना भरें हो।
- 1.14 d मे विद्यालय का ईमेल यदि हो तो ही भरें। मेरे विद्यालय की है ।
- 1.14 e विद्यालय की वेबसाइट हो तो भरें । मेरे विद्यालय की वेवसाइट है और सक्रिय भी है।
- 1.15 मे प्राइमरी के लिए कोड 1 देना है। ups के लिए 2 हालांकि 1.15 से 1.18 पहले से फीड है। उसे नही एडिट कर सकते। 1.16c no होगा ये भी नही भर सकते।
- 1.19 में number of sections मे

pre मे 0 और सभी क्रम मे 1 भरना है।
- 1.20 विद्यालय का स्थापना वर्ष ये भी पहले से भरा हो सकता है।
- 1.21 से 1.26 तक नही भरना है
- 1.27 मे 1 कम्प्यूटर पर yes भरना है कुछ .001% जगहों पर 2 भी होगा। अपने यहाँ 1 yes भरना है।
- 1.28 मे (i) 04 हिन्दी माध्यम भरना है कम्प्यूटर मे अन्य कालम हाइड हो जाएंगे । अन्य तीन छोड देने है। कुछ जगहों पर अंग्रेजी माध्यम भी है। तो पहले ही कालम मे 19 English भरेगे।
- 1.29 i मे 04 हिन्दी ii मे संस्कृत iii मे अंग्रेजी भरनी है।
- अंग्रेजी और उर्दू माध्यम वाले स्कूल अपने स्कूल की स्थिति व निर्देशानुसार भरें ।

- 1.34 A अपने विद्यालय से प्राथमिक विद्यालय की दूरी।

- B ups की दूरी -
- C दसवीं तक के स्कूल की दूरी
-D इंटर के विद्यालय की दूरी
इसे मोटरसाइकिल से नाप कर दे सकते हैं ।
- 1.35 अगर हर मौसम मे बच्चे बिना किसी तकलीफ के और साहब भी विद्यालय मे आ सकते हो ऐसा रोड हो तो 1 yes या नही के लिए no 2 लिखे।
- 1.36 अगर आँगनबाड़ी आपके परिसर मे हो तो 1yes नही तो 2 no करे हाँ करने पर।
- A आँगनबाड़ी केन्द्र का कोड
- B बालक बालिका संख्या सितम्बर 19 के अनुसार
- C yes 1भरें ।
1.37 स्कूल कार्य दिवस की संख्या देनी है इसमे पोलियो रविवार राष्ट्रीय पर जैसे कार्यक्रमों को विद्यालय खुले होने के बाद भी ऐसे दिवस की संख्या नही देनी।
केवल शिक्षण कार्य के दिवस। ये अपने mdm रजिस्टर से और पास पड़ोस से मिला ले । हालांकि कितना भी मिलाओ आकड़े हमेशा अलग हो ही जाते।नोट इसमे pre primary और primary दोनो है। वैसे बार 2018/19 का 246 शिक्षण दिवस होंगे बाकी आप लोग चेक कर लीजिए।
- 1.38 मे औसतन 6.00 भरें
- 1.39 b कालम मे औसतन 6.30 भरे।
- 1.40 is CEE कोशिश भर yes भरें । अगर yes तो
- 1.40 a yes 1
- 1.40 b yes 1
- No करने पर ये दो आप्शन बंद होगे।
- 1.41 से 1.44 तक परिषदीय को नहीं भरना है। but condition apply
- 1.45 मे 04 अप्रैल भरना है।
- 1.46 yes 1 yes तो जब पुस्तक मिली उस महीने का क्रम अक्सर 04 अप्रैल।
- 1.47 yes 1
- 1.48 मे तीन कालम है सभी 1 yes
- 1.49 अप्रैल 17 से मार्च 18तक
निरीक्षण हेतु आए nprc brc beo आदि की जानकारी ।
- 1.50 yes 1
- e प्रशिक्षण प्राप्त किए सदस्य की संख्या विवेकानुसार भरे।
- f बैठक smc
- g yes 1
- h yes 1
- H yes करने पर बैंक खाता संख्या सही से भरें

अब अगले अध्याय पर चलें

- 2.1.1 सरकारी 03 देना है बाकी अपने यहाँ देख लीजिएगा।
- 2.1.2 पक्का बिल्डिंग 1 और कालम स्थिति अनुसार
- 2.1.3 बाउन्ड्री भौतिक स्थिति अनुसार ।
- 2.1.4 भौतिक स्थिति अनुसार बरामदा रसोइया आफिस आदि छोड़कर केवल कमरे की संख्या देनी है । अधिकांश जगह 2 कमरे होगे।
- C classrooms by condition अपने भौतिक स्थिति अनुसार भरे। भरते समय एरर आए तो 4.1.2 देखे और c को सही करें ।
- 2.1.5 अगर कमरे बनवाने भर को
जगह हो तो yes1
- 2.1.6 yes 1 भरें ही ना हो लेकिन इज्जत बचाने हेतु yes कर लें बाकी विवेकानुसार
2.1.7 yes 1 If yes then fill detail (a)
2.1.7 a sl no. (i) मे शारिरीक रूप से अक्षम बच्चो के शौचालय सीट होने पर भी उसे नही भरना है केवल सामान्य सीट वाले सी देने है।
1 अधिकांश जगह एक एक ही होगा तो 1 भरे जाने लायक functional हो तो 1 भरे या बेकार हो तो 0 भरे
Sl ii अधिकांश जगह नही है तो 0 भरे अगर, दिव्यांग बच्चो के लिए विशेष टायलेट की व्यवस्था हो तो हो तो भरे।
iii मे पहले और दूसरे वाले दोनो की संख्या जोडकर भरे
iv मे 1 yes भरे भौतिक स्थिति अनुसार भरे।
2.1.7 b अगर शौचालय मे पानी के लिए पाइप की व्यवस्था हो तो संख्या भरे
2.1.7 c अगर हाथ धोने के लिए टोंटी जैसी व्यवस्था हो तो टोटियो की संख्या भरें अधिकांश जगह 0 रहेगा
2.1.8 पानी पीने की व्यवस्था जैसी हो है तो yes 1 if yes then

आगे की क्रम संख्या भरे

2.1.8 a no 1 yes अपने स्कूल की स्थिति देखे अधिकांश मे हैण्डपम्प होगा।
2.1.8 b अपने स्कूल मे अगर प्यूरीफायर लगा हो तो ।
2.1.8 c no 2 विवेकानुसार
2.1.9 no 2
2.1.10 खाना खाने के पहले बाद हाथ धोने की व्यवस्था 90% जगहों पर no2
2.1.11 a बिजली है तो yes 1
2.1.11b सौर ऊर्जा no 2
2.1.12 पुस्तकालय है तो1 अन्य भी स्थिति अनुसार पुस्तकों की संख्या सितम्बर 2018 तक की इस साल 5000 वाला भी जोड देना।

Book bank corner विवेकानुसार

2.1. 12 a 2
2.1.12 b 2
2.1.13 खेल का मैदान है तो yes 1
If no then
2.1. 13 a मे no 2 भरिए ये भी परिस्थिति अनुसार फिलहाल 2 भरना।
2.1.14 yes 1

A 1

B 1

C 1
2.1.15 अशक्त बच्चो के लिए रैम्प हो तो yes 1

A if yes then yes 1

2.1.16 3 no

2.1. 17 no 2 भौतिक स्थिति अनुसार

2.1.18 सभी मे yes 1
2.1.19 अगर बच्चो के लिए कुर्सी ब्रेन्च की व्यवस्था हो तो ब्रेन्च वाले लाभार्थी बच्चो की संख्या
2.2.3 - अगर पढाने प्रार्थना या कोई आयोजन हेतु आडियो एम्प्लीफायर जैसी व्यवस्था हो तो
Yes 1
बायोमैट्रिक अंगूठे वाला बवाल हो तो yes1
आगे आएं - 2.3.3 स्थिति अनुसार
वैसे अधिकांश स्कूल के no 2 रहेगा सभी कालम मे।
2.3.4 अधिकांश जगहो no2 कुछ yes इसका मतलब क्या आप इंटर नेट प्रोजेक्टर आदि माध्यम से पढाते है। हाँ तो yes
If yes then
2.33 a हफ्ते में कितने घंटे इस माध्यम से पढाते है
3.2 पहले कालम मे स्थाई टीचर प्रधानाध्यापक सहित।
व दूसरे मे शिमि अनुदेशक तीसरे का मे सभी टीचर की संख्या जिनका आधार है इसमे टीचर शिक्षामित्र अनुदेशक सभी शामिल रहेगे। जिन शिक्षकों के आधार ना हो तो प्रधानाध्यापक संबंधित शिक्षक के अभिभावक से कह कर आधार बनवाने के लिए प्रेरित करें । वैसे सभी के पास होगा।
3.3 इसमे सितम्बर 19 तक के शिक्षकों की स्थिति भरनी है। उसके बाद आए हुए स्थानांतरण वाले teacher की जानकारी नही देनी है। या पुराने स्कूल से बात करके वहा से हटाने के लिए कहे तब भरें । नवीन शिक्षक की सूचना देनी है। कम्प्यूटर मे तीन ऑप्शन आएगा add edit delete तो अगर टीचर आए या दूसरे स्कूल मे चले गये हो तो एडिट वाले मे जाकर जो गया है उसके जगह आने वाले का डिटेल सही से भरे ले। अगर कोई गया और कोई नही आया तो गये वाले टीचर की डाटा डिलिट कर दे।
अगर कोई नही गया और कोई और टीचर आ गया तो ऐड वाला विकल्प चुने।
इसमे सभी टीचर अनुदेशक की जानकारी देनी है।
शिक्षामित्र के लिए प्रथम नियुक्ति उनका लगभग दस साल पहले वाली नियुक्ति तिथि होगी।
ट्रेनिंग brc ,nprc, diet आदि पर जो अप्रैल 18 मार्च 19 के बीच हुआ हो उसकी संख्या देनी है
ये अपने पुराने स्कूल से जानकारी ले सकते है। कुछ डिटेल पेज 12 पर है ही 19a 19b व 20 इसे 0 ही भरे बाकी स्थिति अनुसार ईमेल आईडी भरे जिन शिक्षकों के पास ना हो
उनसे कहे कोई सस्ता सा iPhone 11 max pro खरीद लें और आईडी बनवाए ।इतना पैसा धर दबा के क्या करेंगे। अक्सर सभी के बने होगे। (ये सिर्फ़ आनंद के लिए हैं ।)
.3 26 टीचर को अगर कोई शारीरिक अक्षमता नही है तो 1 अन्यथा अक्षमता के प्रकार पेज संख्या 13 पर है उससे देख कर भरे
3.3 28 अक्षम बच्चो को पढाने का प्रशिक्षण हो तो 1 भरे अथवा 2
3.3 29 मे भले ही कम्प्यूटर चलाते हो तो भी no भरे। विवेकानुसार
4.1.1 नही भरना है। ये क्रम ब्लाक हो जाएगा।
4.1.2 छात्र आख्या सितम्बर 19 मे कक्षा 1 नामांकित बच्चो की संख्या देखे । कोई रीपीटर नही है ना ही किसी दूसरे कक्षा में हुए एडमिशन देने है। रीपीटर्स सामान्यतः जूनियर के लिए बना है।
कक्षा एक मे अधिकांश छ साल के बच्चे लिखे जाते।
तो सभी छ साल मे डाले बाकी सही सूचना के लिए प्रवेश पंजिका देखें ।
अक्सर सभी बच्चे आँगन बाडी से आएगे। तो आंगनवाड़ी मे भरे।

बाकी स्थिति अनुसार-

4.2 सितम्बर 2019 की छात्र आख्या के अनुसार
प्री छोड देना है सही से भरिएगा ।
वरना आगे के पेज मे कम्प्यूटर एरर दिखा सकता है।
ध्यान रहे इसमे जनरल और obc दोनो मे मुस्लिम बच्चे जोड के देने है। कुछ मुस्लिम बच्चे जनरल मे आते है कुछ ओबीसी मे।
ऐसे ही सिख और अन्य बच्चे भी सामान्य और अन्य श्रेणी मे आते होगे। मुझे जादा नही पता अपना देख लेना।
B अब कुल सामान्य और obc बच्चो मे से मुस्लिम बच्चे अलग करके b मे लिखना है।
4.2 c सितम्बर 2019 की छात्र आख्या के अनुसार कुल आधार वाले बच्चों की संख्या
बीपीएल बच्चो की संख्या कक्षा वार। ध्यान रहे इसमे sc/st बच्चे नही देने है। केवल सामान्य और ओबीसी वर्गों के बीपीएल बच्चो की संख्या देनी है।
4.2 d किन्नर बच्चो की संख्या कक्षावार
4.3 उम्रवार भरना है समय बचाने हेतु जुगाड़ के लिए
- कक्षा
1 छ साल
2 सात
3 आठ
बाकी एकुरेसी के लिए प्रवेश पंजिका देखे।
कक्षा एक वाला भरने से पहले 4.1.2 के कक्षा 1 की उम्र कालम देखे। वरना कम्प्यूटर एरर दे सकता है।
4.4 हिन्दी माध्यम 04 भरना है
अंग्रेजी माध्यम के लिए 19 है ये सितम्बर 19 के आख्या के स्थिति अनुसार देखना है। कम्प्यूटर पर एक ही कालम दिखेगा ।वैसे ये अपने आप पहले से हिन्दी मे होगा।
4.5 a और b नही भरना है बाकी जैसी स्थिति ।
4.6 वर्तमान सत्र के सभी दिव्यांग बच्चो की सूचना।
5.1 अप्रैल 18 मार्च 19 के मध्य मे प्राप्त किताबे ड्रेस की जातिवार आख्या पिछले सत्र की देनी है।वैसे अधिकांश जगहों पर किताबे सबको मिलती हैं बाक़ी यूनिफार्म अपना देख लियो। जल्दी हो तो अपना विवेक होगा ही वो बताएगा।
5.3 यदि दिव्यांग बच्चो को कोई सुविधा दी गयी हो तो । पिछले साल की सूचना है ये।
6.1 मार्च 19 मे कक्षा नामांकित परीक्षा दिए बच्चे पास हुए बच्चे
और कितने 60% नंबर प्राप्त किए है उनका जातिवाद विवरण देना है।
कोशिश करे इसमे विवेक का इस्तेमाल ना करें ।बाकी जैसा आपका विवेक कहें । पिछले साल की सूचना है ये।
8.1सत्र अप्रैल 18 मार्च 1 9तक
प्राप्त धन -
कम्पोजिट 25000 या 50000
पुस्तकालय 5000
स्पोर्ट्स 5000
एस एम सी प्रशिक्षण 1000
बस इतने का देना है
बाकि आपके पास आडिट रजिस्टर होगा। देख लेना।
8.2 सब 0 दीजिए बाकी आपके स्कूल मे देख लिजिए कोई नेता विधायक प्रधान ट्रंप मदद भेजे हो तो दीजिए ।
8.3 ict no
sport equipment yes
library books yes
कुछ जगहों पर Oct यस भी होगा जैसे मेरे यहा तब भी no रखना है। वैसे itc 2 no भरे अगर क्रम संख्या 2.3.3 मे 0 दिया होगा तो जो कि दिया ही होगा।
10.1.1 सभी शिक्षकों शिक्षामित्रो के आधार धारक की संख्या
10.1.2 बच्चो के बायोमैट्रिक उपकरण के लिए
10.1.3 शिक्षकों के बायोमैट्रिक उपस्थिति संकलन के लिए।
10.1.4 yes
10.1.5 yes
10.1.6 no
10.2 के सभी no फिर भी देख लिजेगा कही हो सकता है।
11.1 से11.4 तक no 2 भरे । लेकिन देख के हो सकता आपके यहा लागू हो जैसे जहाँ स्काउड गाइड जैसी व्यवस्था हो वहा ये लागू हो सकता। अपना देख ले ।
11.5 मे yes भरना है स्थिति देख लें ।
11.6 से 11.9 तक तक no 2 भरे।
11.7 मे स्थिति अनुसार yes भर सकते।
इसे अपने हिसाब से देखें । ॰
11.6 अगर ऊपर 11.5 पर 2 no दिए है तो इसको नही भर सकेंगे ।
11.10 yes
11.11 a के सभी क्रम no करिए।
सेव करिए

बधाई हो । आपकी एन्ट्री पूरी हुई।

इतना भर लेने के बाद आप एक बार मिलान करें सही होने पर फिर आराम करें अपना ध्यान हटाए।
कुछ घंटे या दिन बाद एक बार फिर मिलान करें । क्योंकि बहोत जगहों पर आप 1 की जगह 10 भर सकते है। अब जब लगें कि सब सही है कुछ ऐड एडिट नही करना है तो । अब चाहे तो 41 क्रम validation को क्लिक करिए और वैलिडेट करिए । अब पर क्रम संख्या 42 पर दो पीडीएफ डाउनलोड के लिए आएगे। आप चाहे तो दोनो क्लिक करिए । लेकिन जरूरत download school report pdf की होगी जो कि शिक्षक की संख्या के अनुसार 12 से 14 पेज तक हो सकती है। उसे डाउनलोड करिए इत्मीनान से देखिए प्रिंट ना निकलवाइए। प्रिंट बाद में देखिएगा।

43 certify का आप्शन तब तक ना छूइएगा जब तक आप देख ना ले कि आपका फार्म सही से भर गया है । वैसे ये अभी एक्टिव नही हुआ होगा ये सम्बंधित उच्च कर्मचारी एक्टिव करेंगे तभी आप सर्टीफाई कर सकते है ।
आशा है आप अब आसानी से अपना यू डायस प्लस फार्म आसानी से भर पाएँगे ।