सीबीएसई बोर्ड की छूटी हुई दसवीं व बाहरवीं की परीक्षा स्वकेंद्र में - primary ka master cbse 10 and 12 exam latest news


सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की लंबित परीक्षाएं उन्हीं केंद्रों पर होंगी जहां से छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यानी परीक्षा देने के लिए किसी बाहरी केंद्र पर नहीं जाना होगा।

सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों को परीक्षा देलने के लिए अपने-अपने स्कूल में ही उपस्थित होना होगा। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। छात्रों को मास्क और सेनेटाइजर लेकर आना होगा।

लॉकडाउन की से पहले जिन विषयों की परीक्षाएं हो गई थी, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय जुलाई के अंत तक दसवीं और बारहवीं की परीक्षा परिणाम घोषित करने की योजना बना रहा है।