फतेहपुर - प्रदेश के कुछ सौभाग्य शाली जिलो में शामिल फतेहपुर जिले को तगड़ा झटका लगा है । जिले की सभी सीमाओं में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच फतेहपुर में अब तक एक भी मरीज कोरोना से संक्रमित नही था । मुम्बई से लौटे एक युवक के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किये जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है ।

पीड़ित की केस हिस्ट्री मे पाया गया कि वह आठ दिन पूर्व मुम्बई से आया था। यात्रा के दौरान वह बांदा की एक महिला के साथ सह यात्री रहा जिसे बांदा मे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

जाफरगंज थाने के नया पुरवा गांव में मुम्बई से लौटे युवक का सैम्पल प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू अस्पताल में भेजा गया था । जो कि पॉजिटिव घोषित किया है।


मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सुबह इसकी खबर जिलाधिकारी को मिली डीएम संजीव सिंह ने बिंदकी तहसील के इस गांव को कंटेनमेंट ऐरिया घोषित कर दिया है। गांव को चारो तरफ से सील कर दिया गया है। गांव के अंदर प्रवेश या गांव से बाहर निकलने की प्रक्रिया पर रोक लग गयी है।

मरीज को फिलहाल नेवलापुर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। डीएम संजीव सिंह,एसपी प्रशांत वर्मा ने गांव पहुंच कर सील कर दिया है।