मानव सम्पदा पोर्टल में लॉगिन और डेटा अपडेशन कर ऑनलाइन फार्म कैसे भरें - primary ka master manav sampda data updation in hindi

बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का सर्विस रिकार्ड अब ऑनलाइन होगा । इसके लिए मानव सम्पदा पोर्टल विकसित किया गया है । जिसमें ऑनलाइन सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का डेटाबेस हर समय उपलब्ध होगा ।

साथ ही इसी पोर्टल से ऑनलाइन सुविधाएं भी मिलेगी । जैसे - बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति विवरण, बेसिक शिक्षकों का प्रमोशन विवरण,बेसिक शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण,बेसिक शिक्षकों का ऑनलाइन ट्रांसफर,परिषदीय शिक्षकों की वेतन कितना है, का डिटेल,परिषदीय शिक्षकों के अवकाश की जानकारी, बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात महिला शिक्षिकाओं को कितने अवकाश मिलते हैं , की जानकारी, मातृत्व अवकाश लेने की प्रक्रिया, मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप/फार्म, मातृत्व अवकाश के कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं, मेडिकल अवकाश में कौन से डोकुमेंट लगते हैं , बेसिक शिक्षकों के मेडीकल अवकाश से जुड़ी पूरी जानकारी , आदि सभी जानकारी मानव सम्पदा पोर्टल पर मिलती है ।





✔ मानव सम्पदा पोर्टल का लिंक

✔ अपने मानव सम्पदा फॉर्म की स्थिति जानने और मानव संपदा कोड(user id) जानने के लिए यहाँ क्लिक करें


✔डाटा चेक करने के पश्चात ऑनलाइन फॉर्म भरने का क्लिक करें