बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों व अधिकारियों के लिए शासन का संदेश - primary ka master message by up govt to all
कृपया ध्यान दें-
हमारे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे घर पर भी कुछ न कुछ सीखते रहें, इसको ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग,उ.प्र. द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों को संकलित करने के उपरांत अब तक 14 पोस्टर प्रेषित किये जा चुके हैं।तत्क्रम में नए गतिविधियों के साथ 2 पोस्टर और प्रेषित किये जा रहे हैं। इन गतिविधियों को बच्चे अपने माता,पिता, भाई,बहन के सहयोग से खेल सकते हैं,इससे बच्चे खेल खेल में बहुत कुछ सीख सकते हैं। अतः इसे व्हाट्सएप के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचाने का कष्ट करें,जिससे बच्चे लाभान्वित हो सकें।

ध्यान दें-गतिविधि पोस्टरों के आगामी अंको के लिए शैक्षणिक
गतिविधियां अथवा शिक्षकों के द्वारा किये गए अभिनव प्रयास -लिखित रूप में आमंत्रित किये जाते हैं। इसे एसआरजी के माध्यम से भेज सकते हैं।अगले अंक में शिक्षक / शिक्षिका के नाम के साथ प्रकाशित की जायेगी।
सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव
बेसिक शिक्षा