Work from home - 50 फीसदी जूनियर केंद्रीय कर्मी आएंगे ऑफिस 

नई दिल्ली, प्रेट्र : केंद्र ने उपसचिव स्तर से नीचे के अपने 50 फीसद जूनियर कर्मचारियों से कार्यालय आने को कहा है। लॉकडाउन के चौथे चरण में भी बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस निलंबित रहेगा।

 सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है, 'उपसचिव स्तर से नीचे के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे एक रोस्टर (ड्यूटी चार्ट) तैयार करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 50 फीसद अधिकारी और कर्मचारी एक दिन के अंतराल में कार्यालय आएं।' 



कार्मिक मंत्रालय ने कहा है कि जिन 50 फीसद अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन कार्यालय नहीं आना है, वे घर से काम करें और हर समय टेलीफोन तथा संपर्क के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर उपलब्ध रहें। उसमें कहा गया है कि उपसचिव स्तर और उनसे वरिष्ठ स्तर के सभी अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालय आएं।