69000 Assistant teacher recruitment काउंसलिंग में जा रहे हैं तो 20 Document तैयार कर लें 
1. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फार्म
2. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आवेदन पत्र व फीस रसीद
3. हाई स्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र
4. इंटरमीडिएट का अंक पत्र व प्रमाण पत्र
5. स्नातक के सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र
6. बी टी सी / समकक्ष के सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र
7. टी ई टी / सी टी ई टी के प्रमाण पत्र
8. लिखित परीक्षा का प्रमाण पत्र
9. निवास प्रमाण पत्र
10. जाति प्रमाण पत्र
11. विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
12. दो सादा लिफाफा
13. 25-25 रुपये का डाक
14. अनुभव प्रमाणपत्र (शिक्षामित्र साथियों के लिये)
15. दो सैट फ़ोटो कॉपी समस्त डॉक्यूमेंट के ( इसके अतिरिक्त अपने भविष्य में आवश्यकता हेतु अलग से करवा लें)
16. ₹100 का शपथ पत्र ( प्रारूप विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।)
17. 4 से अधिक फ़ोटो
18. 2 फाइल टैग वाली
19 . एक फाइल फोल्डर (मूल दस्तावेज जमा कराने हेतु)
20 . अध्यापक भर्ती का आवेदन पत्र (जो अभी भरे गये हैं)

नोट:-
अन्य किसी भी प्रकार की समस्या मे सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करे।
विशेष नोट : सभी साथी अपने सभी मूल दस्तावेजों को स्कैन करवा के अवश्य रखें।