Fatehpur : एसएमसी व ग्राम शिक्षा निधि में डंप पड़ा पैसा, जिले के नए सर्व शिक्षा अभियान खाते में होगा सरेंडर - Basic Education News
Fatehpur : बेसिक स्कूलों के खातों में डंप पड़ी धनराशि मंगाई जाएगी वापस, अब जिले में सर्व शिक्षा अभियान का खोला जाएगा नया खाता
फतेहपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चलाई जा रही योजनाओं और विद्यालयों के कायाकल्प के लिए शासन समय-समय पर धन भेजता है। धनराशि का उपयोग शासन की गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय करते हैं। बीते दो सालों से जिले के 2650 प्राथमिक विद्यालयों में साढ़े 11 करोड़ की डंप धनराशि को वापस मंगाया जाएगा, सर्व शिक्षा अभियान का नवा खाता खुलेगा इसका संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी संयुक्त रूम से करेंगे। परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय के कायाकल्प, यूनिफार्म, एमडीएम आदि के लिए ग्राम शिक्षा समिति और विद्यालय प्रबंध समिति का खाता खोला गया है जिसका संचालन प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने इस धन को जिले में वापसी कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में 11 करोड़ 51 लाख 35 हजार 690 रुपये डंप हैं।


प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चालू सत्र से लेकर बीते सत्रों में जो धन दोनों खतों में है। उसे वापस लिया जाएगा इसके लिए जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत खाता खोला गया है। जिसमें डंप राशि को विद्यालयों से भेजा जाएगा। इस खते का संचालन शासन के दिशा निर्देश पर वित्त एवं लेखाधिकारी तथा तीसी के संयुक्त हस्ताक्षरों से होगा। जिले में 11 करोड़ 51 लाख 35 हजार 690 रुपये है।- शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी