Google Meet Online Training Guidelines हैंगआउट ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश



(1)सर्वप्रथम google play store से गूगल मीट एप डाउनलोड करें।
(2) उसके बाद आप सभी को प्रशिक्षण शुरू होने के 15 मिनट पहले एक लिंक भेजा जाएगा जिस पर टच करके आपको ask to join बटन को क्लिक करना होगा जिसके बाद आप सीधे प्रशिक्षण से जुड़ जाएंगे। उक्त लिंक प्रशिक्षण शुरू होने के 15 मिनट बाद तक चालू रहेगा इस अवधि में आपको लिंक से जुड़ना अनिवार्य होगा उसके बाद लिंक को बंद कर दिया जाएगा। यदि कोई शिक्षक उक्त अवधि में लिंक को जॉइन नही करता है तो उसे ऑनलाइन प्रशिक्षण में अनुपस्थित माना जायेगा।
(3)लिंक को केवल सूची में प्रस्तावित शिक्षकों को उनके बैचवार अनुसार ही टच करना है। सूची से इतर अन्य शिक्षको की उपस्थिति काउंट नहीं की जाएगी।

(4) लिंक को क्लिक करने पर आप मीट एप पर पहुँच जायेंगे। यहाँ पहले माइक और वीडियो के बटन को टच करके ऑफ कर लें।ऑफ होने पर ये बटन लाल हो जायेंगे। माइक ऑफ करना सभी के लिए अनिवार्य है।

(5) ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ने के पश्चात आप अपने मोबाइल की स्क्रीन से अनावश्यक छेड़छाड़ ना करें अन्यथा प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न होगा।

(6) आपको यदि कुछ कहना हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर टाइप करें यथोचित प्रतिउत्तर ससमय प्राप्त होगा।

(7) प्रशिक्षण के समय फोन का बैक बटन कदापि ना दबाए अन्यथा आप प्रशिक्षण से बाहर हो जाएंगे।

(8) प्रशिक्षण के दौरान आये फोन को सुनने पर भी आप प्रशिक्षण से बाहर हो जाएंगे

(9) किसी कारणवश आप यदि प्रशिक्षण से बाहर निकल जाते हैं तो पुनः लिंक पर जाकर join कर लें।

(10)ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने से पहले आप सभी तीनो मॉड्यूल *आधारशिला, ध्यानाकर्षण व प्रश्न संग्रह* का एक बार अवश्य अध्ययन कर लें।
  उक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण सभी के लिए महत्वपूर्ण व समयप्रद है जिसे सफल बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।