मानव सम्पदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें स्टेप बाई स्टेप जानकारी - How to upload document on Manav Sampada portal Step by step information
List of documents
1.10th marksheet
2.10th certificate
3.12 th marksheet
4.12th certificate
5.graduation final year marksheet
6.graduation deegre certificate
7.BTC final semester marksheet
8.BTC certificate
9.TET/CTET certificate
10 Pan Card
11 DL (optional not compulsory)
यह सभी डाक्यूमेंट्स निम्न step का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर अपलोड करा दें।
अब कोई भी अपने डॉक्यूमेंट पिछले दिनों जारी की गई mail id पर न भेजे। अपने डॉक्यूमेंट स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपके डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गए है इसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।
Manav Sampada Portal par Document upload krne ki step by step information -
वेबसाइट- www.ehrms.upsdc.gov.in
➡️ ehrms login
1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें। (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें एवं पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्मवर्ष जैसे ABC19XX, जिसने पसवॉर्ड बदल दिया है वे अपने बदले पासवर्ड का प्रयोग करें)
2. लॉगिन के उपरांत GENERAL ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसमें नीचे की ओर view upload document का ऑप्शन आ रहा होगा।
4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है।
there is two types document
(i)Education
(Education में marksheet व certificate)
(ii) others में DL and PanCARD
सभी डॉक्यूमेंट PDF रूप में अपलोड होंगे। किसी सहायता के लिए आप कंप्यूटर कैफ़े का प्रयोग कर सकते हैं।
नोट- यह कार्य समयबद्घ है। डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे व वेतन आहरित होना संभव नही हो पायेगा। आप इसलिए 15 जुलाई तक आप किसी भी कंप्यूटर कैफ़े पर अपने उक्त डॉक्यूमेंट ले जाकर अपना मानव संपदा पोर्टल पर ehrms id एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त वर्णित स्टेप्स का प्रयोग करते हुए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड हर हाल में करा लें। जिन्होंने कल तक अपने डाक्यूमेंट्स mail किये थे वे भी अपने डाक्यूमेंट्स स्वयं ही अपलोड कर लें एवं अपलोड कराकर चेक कर लें।।(कोई PDF फ़ाइल 100KB से ज्यादा न हो)
या आप नीचे दिए इन लिंक के माध्यम से भी समझ सकते हैं