ई ऑफिस पूरे प्रदेश में 1 सितम्बर से लागू होगा - E office begin in 1sep in up
- एक सितंबर से 82 विभागों में पूरी तरह से ई-ऑफिस पर होगा काम

- इन 11 विभागों में पुराने अभिलेखों के स्कैनिंग का काम अधूरा

- राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, न्याय, वित्त, माध्यमिक शिक्षा, सचिवालय प्रशासन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, मुख्यमंत्री कार्यालय व उच्च शिक्षा।



लखनऊ। प्रदेश सचिवालय के 82 विभागों में एक सितंबर से ई-ऑफिस व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। पर, शेष 11 विभागों में फिलहाल ई-ऑफिस व्यवस्था पूरी तरह लागू नहीं हो पाएगी।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय के कामकाज को समयबद्ध करने और पारदर्शिता के लिए ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने का एलान किया था। इसके लिए पुराने अभिलेखों व पत्रावलियों की स्क्रीनिंग व अपलोडिंग की जानी थी। शासन के 93 विभागों में से 82 में यह काम पूरा हो गया है। मुख्य सचिव ने कहा है कि ऐसे सभी विभागों में एक सितंबर से सभी पुरानी और नई पत्रावलियां ई-ऑफिस पर ही संचालित की जाएंगी। 

वहीं, जिन 11 विभागों में अभी यह काम शेष 11 विभागों को स्कैन अभिलेखों की पत्रावलियां भी ई-ऑफिस से ही चलानी होंगी  अधूरा है, वहां जिन पत्रावलियों की स्कैनिंग और अपलोडिंग चुकी हैं, वे पत्रावलियां भी एक सितंबर से ई-ऑफिस से ही संचालित होंगी। मुख्य सचिव तिवारी ने शासन के समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।