15 August National Independence Day स्कूली बच्चों के मनेगा स्वतंत्रता दिवस
प्रयागराज : कोरोना के फैलते संक्रमण के चलते इस बार स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजनों में विद्यार्थी नहीं रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रभातफेरी जैसे आयोजन नहीं देखने को मिलेंगे। सभी स्कूलों में ध्वजारोहण के दौरान प्रधानाध्यापक और शिक्षक, कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे। हां, कुछ विद्यालयों में प्रबंध किया जा रहा है कि बच्चे ध्वजारोहण कार्यक्रम में ऑनलाइन सहभागिता कर सकें।
देश को आजादी मिलने के बाद से यह पहला अवसर होगा जब स्कूल, कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम बिना विद्यार्थियों के होंगे। कहीं भी सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे। न विद्यार्थियों को आजादी का वह लड्डू मिलेगा जिसका उन्हें वर्षभर इंतजार रहता है।
सर्वार्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुरार जी त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें नहीं याद आ रहा कि ऐसा पहले कभी हुआ हो। कार्यक्रमों की तैयारी में एक सप्ताह पहले से ही छात्र-छात्रएं व शिक्षक लग जाते थे।