कोरोना काल मे शिक्षक ने खोला स्कूल, शिक्षा अधिकारियों में मचा हड़कंप,डीएम ने 5- 6 बच्चों को मुलाकर होमवर्क देने के निर्देश दिए थे school open in covid19 period
बरसठी | तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच जहाँ सरकार अभी डिग्री स्तर के विद्यालयों को खोलने के लिए साहस नही जुटा पा रही हैं। वही बरसठी विकास खण्ड के रसुलहा ग्राम पंचायत के डाढ़ा प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षक व शिक्षीकाओ ने बिना किसी सरकारी आदेश के छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय में बुला कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करते हुए कक्षाए संचालित कर रहे थे। जब इसकी भनक मीडिया कर्मी को लगी तो क्षेत्र के एक मीडियाकर्मी विद्यालय में पहुच कर प्रधानाध्यापक से जानने का प्रयास किया कि क्या शासन या जिलाधिकारी का कोई लिखित आदेश विद्यालय खोलने का हुआ है। primary ka master

तो अध्यापक जवाब नही दे पाए और मीडियाकर्मी ने जब संचालित हो रही कक्षा की साक्ष्य के लिए वीडियो लेने की कोशिश किए तो अध्यापक अपनी करतूत खुलते देख तिलमिलाए अध्यापक ने मीडियाकर्मी से उलझने का प्रयास किया। मीडियाकर्मी मामले की सूचना प्रधान प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों को दिया तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। primary ka master

अध्यापक की करतूत सुन कर उक्त गांव के ग्रामीण और पचीसों की संख्या में अन्य मीडियाकर्मी पहुच गए जैसे-जैसे मामले की सूचना क्षेत्र में फैलने लगी अन्य विद्यालयों के सम्मानित अध्यापक तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल भी पहुच गए। primary ka master अध्यापक द्वारा संचालित की जा रही कक्षा की वीडियो देख बीईओ और अन्य अध्यापक भी सकते में आ गए कि यहां तैनात प्रधानाध्यापक और अध्यापक इतनी बढ़ी गलती कैसे कर सकते है। जब कि डीएम दिनेश सिंह दो दिन पहले प्रयोग के तौर पर अध्यापकों को यह निर्देश दिए कि आप गांव के मजरों में जा करके नामांकित बच्चो को  दो गज की दूरी बनाकर होमवर्क दे और विद्यालय पर तैनात अध्यापिकाएं विद्यालय के नजदीकी मजरे से पांच-छः बच्चो को बुलाकर सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए होमवर्क दे । primary ka master
जिसमे धीरे धीरे शिक्षा का माहौल तैयार हो सके लेकिन प्राथमिक विद्यालय डाढ़ा में तैनात अध्यापक डीएम के आदेश का ठीक उल्टा  कार्य कर रहे थे । मौके पर जुटे ग्रामीण भी अध्यापक के इस करतूत पर आक्रोशित हो गए मीडियाकर्मियों एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी से मांग किया कि  छोटे छोटे बच्चों के साथ कोरोना काल मे ऐसी लापरवाही करने पर अध्यापक के ऊपर क्या कार्यवाही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जा रही हैं। primary ka master
इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि अध्यापक द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही की गई है जो कि शासन के मंशा के विपरीत है जिस पर कड़ी कार्यवाही की संसृति बेसिक शिक्षा अधिकारी को की जाएगी तब जाकर मीडियाकर्मी और ग्रामीण शांत हुए। primary ka master