राजधानी से बड़ी खबर -  कोरोना संक्रमित प्रधानाध्यापिका की मौत, शिक्षक संघ सहित शिक्षकों में आक्रोश, डीएम को ज्ञापन - corona positive female teacher dead in lucknow

● केंद्र व राज्य सरकार की एडवाजरी के अनुसार 31 तक स्कूल कालेज बन्द हैं फिर भी खुल रहे हैं बेसिक स्कूल ।
● लखनऊ में प्राथमिक शिक्षक संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में दिया ज्ञापन।
लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय माल-दो में तैनात कोरोना संक्रमित प्रधानाध्यापिका (40) की गुरुवार को मौत हो गई। प्रधानाध्यापिका की मौत से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में रोष है। संघ ने कोविड-19 की सुरक्षा के दृष्टिगत पांच सूत्रीयमाँगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है।




संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह समेत अन्य ने शासन द्वारा निर्धारित 50 लाख की मुआवजा राशि तत्काल दिलाए जाने को कहा है। शिक्षकों की ड्यूटी में स्कूल रोस्टर व्यवस्था की मांग। संक्रमित शिक्षकों को प्रथम श्रेणी के अस्पताल में इलाज कराने की मांग है। संघ ने शिक्षकों को कोविड बीमा पॉलिसी कराने की भी मांग की है। संघ के महामंत्री ने कहा कि संघ की उक्त मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ऐसा न किए जाने पर संघ कार्य बहिष्कार करेगा। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारियों और शिक्षकों ने शिक्षिका को श्रद्धांजलि दी।