प्रयागराज - बेसिक स्कूलों में होगा औचक निरीक्षण, आधारशिला से पढ़ाई न हुई तो नपेंगे टीचर - Primary Ka Master School Inspection
जासं, प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई और वहां की मूलभूत सुविधाओं को लेकर अब नियमित जांच होगी। इसके लिए हर महीने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक भी की जाएगी। इन स्कूलों में निरीक्षण के दौरान कुल 33 बिंदुओं पर फोकस रहेगा। इसमें सबसे खास बात यह देखी जाएगी कि कक्षा शिक्षण में तीन हस्त पुस्तिकाओं (आधारशिला, शिक्षण संग्रह और ध्यानाकर्षण) में वर्णित तकनीक को प्रयोग में लाया जा रहा है या नहीं।
बच्चों में भाषा और गणित की उन्हें बढ़ाकर 33 कर दिया गया है। निरीक्षण करने वाले टास्कफोर्स के सदस्य अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल पर भरेंगे।
मूलभूत समझ विकसित करने वाली पुस्तिका आधारशिला से पठन पाठन भी जरूरी है। अगर आधारशिला पुस्तक से पढ़ाई न हुई तो शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान स्कूल यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा, स्वेटर, पाठ्यपुस्तक आदि भी देखा जाएगा। यह देखा जाएगा कि एआरपी व एसआरपी से शिक्षक ने उपयुक्त सहयोग लिया या नहीं।
विद्यालय में पुस्तकालय, शुद्ध पानी, क्रियाशील शौचालय, शौचालय में पानी आपूर्ति, शौचालय में लगी टाइल्स, दिव्यांग सुलभ शौचालय, हैंड वाशिंग यूनिट, मिड डे मील के लिए रसोई, ब्लैकबोर्ड, रंगाई पुताई आदि की स्थिति देखी जाएगी।
Tags:
Basic Shiksha