UNLOCK 4.0 - अनलॉक चार में स्कूल-कॉलेज,सिनेमाहॉल, बार, नही खुलेंगे - No Open school - college and cinemas

UNLOCK 4.0 - अनलॉक चार में स्कूल-कॉलेज,सिनेमाहॉल, बार, नही खुलेंगे - No Open school - college and cinemas
नई दिल्ली: पूरे देश में एक सितंबर से मेट्रो टेन सेवाएं फिर शुरू हो सकती हैं। इसी हफ्ते जारी होने वाले अनलॉक-चार के दिशानिर्देशों में गृह मंत्रलय मेट्रो ट्रेन संचालन की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। वैसे राज्य सरकारें चाहें तो इसके परिचालन पर रोक लगा सकती हैं। स्कूल, सिनेमाघर और बार खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं मिलेगी।

गृह मंत्रलय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, कोरोना के कारण देश की बंद अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने के तहत इस बार मेट्रो सेवाओं के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है। मेट्रो के परिचालन की अनुमति मिलने से शहरी क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही में आसानी होगी जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान मेट्रो को बंद कर दिया गया था जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, फिलहाल स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जबकि आइआइटी, आइआइएम और विश्वविद्यालयों जैसे उच्चतर शैक्षिक संस्थानों को खोलने की अनुमति देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने की संभावना से भी इन्कार किया।
और नया पुराने