18 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली, कैसे मिले क्वालिटी एजुकेशन teacher vacancy
नई दिल्‍ली। देश के 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 18,647 पद खाली पड़े हैं। इसमें से शिक्षकों के 6,210 और गैर शिक्षा कार्य से जुड़े कर्मचारियों के 12,437 पद शामिल हैं। इसके अलावा तीन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयों में भी 168 पद रिक्त हैं। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को संसद में एक प्रश्न के जवाब में बताया, एक

सितंबर 2020 तक 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6,210 पद और गैर शिक्षकों के 12,437 पद खाली हैं। इसके अलावा इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इन्नू) में 196 शिक्षकों और 1090 गैर शिक्षकों के पद खाली हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रिक्तियों का होना और उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है। शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी विश्वविद्यालयों के साथ निरंतर निगरानी करते हैं। यूजीसी ने 4 जून, 2019 को विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खाली पदों को भरने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके तहत चयन प्रक्रिया और भर्ती के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है। खाली पदों को भरने का काम विश्वविद्यालयों को स्वयं करना होता है।