24 September मीना का जन्म दिवस - आज स्कूलों में होगीं ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ Meena Birthday Online Compitition

24 September मीना का जन्म दिवस - आज स्कूलों में होगीं ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ Meena Birthday Online Compitition
फतेहपुर : हर वर्ष आयोजित होने वाले मीना दिवस इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए बदला बदला सा नजर आएगा। 24 सितम्बर यानि आज गुरुवार को सभी परिषदीय विद्यालयों में मीना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। संकट काल में बच्चों के विद्यालयों में उपस्थिति न होने के कारण आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अव्वल आने वाली मेधाओं को डीएम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 





महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को देखते हुए बालिका शिक्षा के उन्नयन के लिए जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच गठित हैं। जिसके तहत अध्ययनरत बालिकाओं के लिए जीवन कौशल शिक्षा एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों द्वारा बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा कर सामाजिकउत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए बालिकाओं को तैयार किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 24 सितंबर को मीना दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं लेकिन इस वर्ष कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों पर आधारित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता कराई जानी है।




जिला स्तर पर तीन प्रविष्ट का होगा चयन

जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) डॉ. विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रत्येक विद्यालय से भेजी गई प्रविष्टियों को ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन कर जिला स्तर पर भेजा जाएगा। जिन्हे प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। अगले चरण में प्रत्येक विकास खंड से भेजी गई तीन प्रविष्टयों में से जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा सर्वोत्तम तीन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टयों का चयन किया जाएगा जिन्हें जिन्हे डीएम द्वारा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।

इन बिंदुओं पर बनाने होंगे पोस्टर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज एक सामाजिक कुप्रथा, बाल विवाह से होने वाला कुप्रभाव, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन नशा करे नाश, शिक्षित बेटी सशक्त समाज, आत्मरक्षा के उपाय, व्यक्तिगत स्वच्छता बिंदु शामिल किए गए हैं।

यूनीसेफ की संकल्पना मीना दिवस मनाए जाने के लिए ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर सफल संचालन के लिए जिम्मेदारों की टीमों का गठन किया गया है। जिसमें बीईओ मुख्यालय, नगर समेत जिला समन्वयकों को भी जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक विद्यालयों में बढ़चढ़ कर प्रति किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
-शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
और नया पुराने