कोरोना महामारी काल के देश के तीन राज्यों ने दी स्कूल खोलने की सहमति, यूपी सहित बाकी राज्यों की 'ना' covid19 school open news
केंद्र की इजाजत के बाद 21 सितंबर से 9वीं से 2 वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा ने सहमति दे दी है। पांच माह से भी अधिक समय के बाद सोमवार से इन प्रदेशों में आंशिक रूप से स्कूल खुलेंगे। 





हालांकि, कोरोना के प्रसार को देखते हुए कई राज्य स्कूल खोलने के लिए फिलहाल राजी नहीं है। दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल अभी स्कूल खोलने पर राजी नहीं हैं।

यह ध्यान रखना होगा

● सफाई और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
● छात्र कॉपी, पेंसिल आदि शेयर नहीं कर पाएंगे।
● कक्षा में छह फीट की दूरी पर मार्किंग करनी होगी। 
● 50 फीसदी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ स्कूल आ सकेगा।
● बाहर खुले में भी पढ़ाई हो सकेगी।
● कक्षा, लेबोरेटरी और वॉशरूम सैनिटाइज करवाना होगा ।
● ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए ऑक्सीमीटर अनिवार्य है।
● शिक्षक और कर्मचारियों को फेस मास्क और सैनिटाइजर स्कूल से मिलेगा।

इनको नहीं मिलेगा प्रवेश

● क्वारंटाइन जोन से छात्र, शिक्षक या कर्मचारी स्कूल नहीं आ सकेंगे।
● बीमार छात्र, शिक्षक या कर्मचारी को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा