Fake News - फतेहपुर - भिटौरा ब्लॉक में जूनियर बेरागढ़ीवा की शिक्षिका के फर्जी एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया में वायरल
फतेहपुर - अभी हाल ही में जनपद फतेहपुर के विभिन्न सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों में रायबरेली जिले के लाल गंज निवासी शिक्षिका में फतेहपुर जिले के सातमील चौराहे पर ट्रक से एक्सीडेंट की खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है । जिस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम ने पड़ताल की । सूत्रों के अनुसार खबर पूरी तरफ फर्जी है ।
नयन तारा नाम की शिक्षिका न्याय पंचायत बेरा गढ़ीवा में नही है । शिक्षकों के अनुसार इस नाम की शिक्षिका पूरे भिटौरा ब्लॉक में नही है ।
Tags:
Basic Shiksha