दीक्षा ट्रेनिंग करने के बाद भी ट्रेनिंग नही हो रही पूरी, स्टेटस में क्यों दिखा रहा अविरल, जाने समस्या व समाधान How to fix Diksha Training Ongoing Eror


दीक्षा प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद भी अगर स्टेटस में *अविरत(Ongoing)*लिखा आ रहा है तो इसका मतलब आपने प्रशिक्षण को देखने मे बैक होने में कही गलती कर दी है या स्किप किया है ।
तो परेशानन होने की जरूरत नही है एक आसान तरीका जिसके माध्यम से आपकी ट्रेनिंग अविरत(Ongoing) दिखा रहा है तो वह प्रशिक्षण कम्प्लीट दिखेगा👇
01-- जो प्रशिक्षण अविरत दिख रहा है उस पर क्लिक करें
02-- फिर प्रशिक्षण में जितने भाग है, सभी भाग को इस परोसे से करे,

*भाग एक*-- पर क्लिक करे,
Start Learning पर क्लिक करें
फिर Play पर क्लिक करें,
फिर loading your Content लिखकर आएगा और आपका वीडियो शुरू हो जाएगा
फिर तीन विन्दी दाहिने तरफ👇
. . .
¡ ¡ ¡
इस तरह से बना होगा इस विन्दी पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक पेज आएगा, इस पेज पर सबसे नीचे Exit के ऑप्शन कर क्लिक करें,
फिर आप बैक आ जाएं,
फिर भाग एक कम्प्लीट हो जाएगा और ब्ल्यू कलर में राइट का निशान लग जायेगा और ऊपर लिखा आएगा
*आपने ये मोड्यूल पूर्ण कर लिया*
इसी तरह सभी भाग में प्रोसेस को फॉलो करें, आपका प्रशिक्षण जो अविरत(Ongoing) दिखा रहा है उसकी जगह Completed या पूर्ण दिखने लगेगा।