KVS Latest news छह महीने बाद खुले स्कूल, घर मे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे, नही, स्कूल नही आये बच्चे
प्रयागराज : कोरोना के संक्रमण से किसी तरह बचते बचाते सोमवार को कुछ एक स्कूल खुले भी तो केवल औपचारिकता हुई। केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों का आधा स्टाफ ही बुलाया गया। वह भी बच्चों और अभिभावकों की केवल काउंसिलिंग के लिए। नियमित क्लास नहीं चली। वहीं कई विद्यालय ऐसे भी रहे जहां एक भी छात्र-छात्र नहीं आए और ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहीं।


केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट के शिक्षक व अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ वाराणसी संभाग के महासचिव योगेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि एक या दो बच्चे समस्या के समाधान के लिए आए थे। कुछ विद्यार्थी प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए आए थे। केंद्रीय विद्यालय टिपल आइटी झलवा की शिक्षक अर्चना जायसवाल ने बताया कि एक भी छात्र-छात्र नहीं आए। शिक्षक चंद्रमौलि त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंचा। अध्यापकों ने ऑनलाइन कक्षाएं ही लीं।

मेरा बेटा कक्षा 11 में पढ़ता है। ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। अभी संक्रमण को देखते हुए हम बच्चे को स्कूल नहीं भेज सकते।

-कविता, अभिभावक, मेहंदौरी कालोनी

बेटे की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। अभी घर में ही रहना ठीक है। जल्दबाजी कर के मुसीबत नहीं मोल लेंगे।

सुषमा पांडेय, नैनी

अभी शहर का माहौल ऐसा नहीं है कि बाहर निकला जाए। जब बड़े बुजुर्ग सावधानी नहीं रख पा रहे हैं तो बच्चों पर कैसे भरोसा करें कि वे शारीरिक दूरी का पालन करेंगे।

डॉ. आरडी सोनकर, भावापुर

वे शारीरिक दूरी या फिर अन्य सावधानियों को नहीं बरतेंगे। यही ठीक रहेगा कि वे ऑनलाइन पढ़ाई करते रहें।

- सरताज आलम, कालिंदीपुरम