मिड डे मील के तहत बेसिक स्कूलों में तैनात रसोइयों को नही मिला मानदेय mdm cook salary latest news

मिड डे मील के तहत बेसिक स्कूलों में तैनात रसोइयों को नही मिला मानदेय mdm cook salary latest news
मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को लॉकडाउन तब थी जब सभी जिलों को रसोइयों को मानदेय और गर्मी की छुट्टियों को अवधि के लिए खाद्य सुरक्षा भत्ता व अनाज मुहैया कराने में सुस्ती दिखाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी रसोइयों को मानदेय देने में भी हीलाहवाली कर रहे हैं।

हाल ही में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों ने मुरादाबाद मंडल का दौरा किया तो पता चला कि संभल जिले में रसोइयों को दो महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। यह स्थिति भुगतान के लिए तीन महीने की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। उच्च स्तर से हांक लगायी गई है कि रसोइयों को फटाफट मानदेय भुगतान किया जाए। केंद्रीय टीम यह भी सुनकर सन्‍न रह गई कि बच्चों को खाद्यान्न वितरण के लिए कई स्कूलों को खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्राधिकार पत्र नहीं उपलब्ध कराये गए। फजीहत से बचने के लिए शिक्षकों को खुद प्राधिकार पत्र छपवाने पड़े।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

और नया पुराने