बेरोजगारों की सुनो सरकार - युवाओं ने ताली-थाली बजाकर जताया विरोध, इसके पहले कोरोना पर पीएम मोदी बजवा चुके हैं ताली-थाली protest against unemployment

प्रयागराज। बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस जनों ने शनिवार को ताली और थाली बजाकर केंद्र व प्रदेश सरकारों की नीतियों का विरोध जताया। शाम पांच बजे अलग-अलग इलाकों में थाली और ताली बजाई गई। कांग्रेस नेतृत्व के

आह्वान पर देश भर में बेरोजगारों से थाली और ताली बजाकर सरकार को घेरने की कोशिश की गई। बहादुरगंज इलाके में शहर में युवाओं ने इस प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। निजीकरण व अन्यच मुद्दों पर विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से रोजगार मुहैया कराए जाने की अपील की गई।इस प्रदर्शन में पार्टी के हसीब अहमद, शकील अहमद, हिमांशु केसरवानी, नुरुल कुरैशी, राजकुमार, रिंकू तिवारी, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद खालिद समेत तमाम लोग शमिल थे। इसी तरह पार्टी के संजय तिवारी, नगर निगम में पार्षद दल के नेता मुकुंद तिवारी, युकां के जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, विकास सिंह, मोनू यादव, प्रदीप मिश्रा, कप्तान सिंह ने ताली-थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया