राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के स्कॉलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, 13 दिसम्बर को होगी परीक्षा Online application for scholarship of National Talent Search 2019

प्रयागराज : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 2020-21 व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2021-22 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर तक चलेगा। जबकि प्रदेश के समस्त जिलों में 13 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 2020-21 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्रएं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते हुए एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 30 रुपये तथा अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।


आरक्षित श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के समय ही संबंधित प्रमाणपत्र भी अपलोड करना होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आरक्षण का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिनके प्रमाण पत्र में नॉनक्रीमीलेयर का उल्लेख होगा। वहीं, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2021-22 में वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2019-20 कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा सात की परीक्षा पास की है। इसमें एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा। निदेशक मनोविज्ञानशाला ऊषा चंद्रा ने बताया कि डाक या अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वेबसाइट से मिलेगी जानकारी : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 2020-21 व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2021-22 के लिए समस्त जानकारी वेबसाइट  http://entdata.in/ पर उपलब्ध है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने व परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध है।