कोरोना महामारी में स्कूल खुलते ही बढ़ा खतरा, कासगंज में 4 छात्र कोरोना संक्रमित, अग्रिम आदेश तक स्कूल बंद covid19 school re opening 4 pupils effeted
कासगंज। स्कूल खुलते ही अब विद्यार्थियों में भी संक्रमण का खेतरा बढ़ गया है। पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज सहावर में एक साथ 4 छात्र संक्रमित मिले हैं। जिससे अब शिक्षा विभाग भी चिंतित हो गया है ।
प्रभारी डीआईओएस ने तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद करा दिया है और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले छात्रों एवं शिक्षकों की भी जांच कराने की तैयारी की है ।पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज में जो 4 छात्र संक्रमित मिले हैं वे सभी कक्षा 9 के छात्र हैं। 21 अक्टूबर को इन सभी छात्रों के नमूने लिए गए थे। उस दिन कक्षा कक्ष में 25-30 छात्र उपस्थित थे। इन सभी छात्रों की भी स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा। इधर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिलेभर के सभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण जांच की तैयारी की है। संवाद
Tags:
Basic Shiksha
