69000 shikshak bharti chayan list एक ही कैटेगरी व श्रेणी में 74 गुणांक का अभ्यर्थी लिस्ट में नहीं है, जबकि 70 गुणांक का अभ्यर्थी लिस्ट में है, विरोध करने वाले गिरफ्तार, शाम को रिहा
 प्रयागराज : शिक्षक भर्ती की पहली सूची में अनियमितता के खिलाफ प्रदेश भर के प्रतियोगियों का विरोध शुरू हो गया है। प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय स्थिति बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में सोमवार को धांधली का आरोप लगाते हुए

बड़े पैमाने पर छात्रों के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने पहुंचे युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, अमरेंद्र सिंह, अमर बहादुर गौतम को जबरन गिरफ्तार कर लिया। शाम को वे रिहा किए गए। युवा मंच अध्यक्ष अनिल व अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ संघर्ष और तेज होगा। उन्होंने सोशल मीडिया में मिल रही सूचनाओं के आधार पर दावा किया कि एक ही कैटेगरी व श्रेणी में 74 गुणांक का अभ्यर्थी लिस्ट में नहीं है, जबकि 70 गुणांक का अभ्यर्थी लिस्ट में है और ऐसा बड़े पैमाने पर हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का पुराना इतिहास रहा है। नकल माफियाओं को जेल भी भेजा गया है।