covid19 महामारी के दौरान अब कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोलने पर हो रहा विचार, अधिकारियों से लिये जा रहे फीडबैक school re opening
वाराणसी : हाईस्कूल व इंटर के बाद अब कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। फिलहाल शासन शिक्षाधिकारियों से फीडबैक लेने में जुटा हुआ है। इसके तहत कक्षा नौ से 12 तक कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा जूनियर हाईस्कूल स्तर के बच्चों के अभिभावकों से भी फीडबैक लेने का निर्देश है। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद जूनियर हाईस्कूल स्तर की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि नवंबर से जूनियर हाईस्कूल की भी कक्षाएं भी शुरू हो सकती हैं।


कोरोना संक्रमण के चलते सभी विद्यालय सात माह से बंद चल रहे थे। शासन ने विद्यालयों को 19 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं संचालित करने की हरी झंडी दे दी। वहीं, विद्यालयों को एक दिन में 50 फीसद से अधिक बच्चों को बुलाने की अनुमति नहीं है। सभी शैक्षिक संस्थानों को कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश है।