सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों को नामांकन में किया ओवरटेक, निजी स्कूलों में घटी तो सरकारी स्कूलों में बढ़ गए बच्चे enrollment in govt school
लखनऊ। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या करीब दस फीसदी तक बढ़ी है। एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट यानी असरकी रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में जहां 41.8 फीसदी लड़के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे, 2020 में आंकड़ा 51.9 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं लड़कियों की संख्या भी सरकारी स्कूलों में 10 फीसदी बढ़ी है।वहीँ निजी स्कूलों में यह संख्या घटी है.