राज्य कर्मचारियों को मिले दीवाली से पहले पहले बोनस कर्मचारी संगठनों ने यूपी सीएम को लिखा पत्र up employee bonus salary news

राज्य कर्मचारियों को मिले दीवाली से पहले पहले बोनस कर्मचारी संगठनों ने यूपी सीएम को लिखा पत्र up employee bonus salary news

जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस को लेकर चर्चा की। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में त्यौहार के पहले कर्मचारियों को बोनस देने की मांग पर सहमति बनी। महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि महासंघ की बैठक में राज्य कर्मचारियों एवं निगम कर्मचारियों को दिवाली पर्व के पहले बोनस दिए जाने की मांग

उठाई गई। इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा गया। जिसमें दिवाली पर्व पर सभी राज्य कर्मचारियों को बोनस की सौगात दी जाए। जिससे त्यौहार को बेहतर तारीके से मनाया जा सके। बैठक में अमित शुक्ला, अभिनव त्रिपाठी, डीके मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, सफीकुल रहमान, जफर किदवई, मेहरुन्निसा व अमित खरे मुख्य रूप से मौजूद थे। परिषद ने बोनस का नगद भुगतान मांगा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री आरके निगम ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार बोनस भुगतान के लिए तत्काल आदेश जारी करे। उन्होंने कहा कि दशहरा, बारावफात, दिवाली के पर्व को ध्यान में रखते हुए सरकार बोनस की घोषणा करके संपूर्ण धनराशि का नगद भुगतान देने के आदेश दे। ताकि हर प्रकार के कर्मचारियों को तत्काल बोसन का लाभ मिल सके .
और नया पुराने