कोविड 19 में बेसिक शिक्षा की अलख जगा रहा व्हाट्सएप Whatsapp big medium to online education
लखनऊ : कोरोना आपदा में परिषदीय स्कूलों की बंदी के दौरान इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए वाट्स एप सबसे बड़ा माध्यम बना है। वहीं आनलाइन शिक्षा के लिए बहुप्रचारित दीक्षा एप से बच्चे और उनके अभिभावक दूरी बनाए हुए हैं।




सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से इंटरएक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) के जरिये शिक्षकों और बच्चों व उनके अभिभावकों से हाल ही में की गई पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है। 


आइवीआरएस के जरिये की गई पड़ताल में पता चला कि 98 फीसद शिक्षक बच्चों से वाट्स एप के जरिये जुड़े हैं। ऑनलाइन शिक्षा के लिए वाट्स एप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला माध्यम है। हालांकि 20 फीसद अभिभावक ऐसे भी पाए गए जो बच्चों की पढ़ाई के लिए वाट्स एप का इस्तेमाल नहीं करते हैं।