69000 शिक्षक भर्ती चयन लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, फिर कानूनी पचड़े में फंस जाए भर्ती supreme court latest news
69000 शिक्षक भर्ती में चयन लिस्ट गड़बड़ी को लेकर छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुच गए है। छात्रों का कहना है कि चयन लिस्ट में अधिकारियो द्वारा मनमानी की गई है आरक्षण और mrc के नियमो का पालन सही से नही किया गया है। 



छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुँच गए उनका प्रयास यही है कि 69000 शिक्षक भर्ती की चयन लिस्ट को रद्द किया जाए और दूसरे चरण की भर्ती मामले का निपटारा होने तक रोक लगी रहे। 31277 छात्रों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है और छात्रों को स्कूल आवंटन भी हो चुका है लेकिन 37000 छात्रों को जल्द ही नियुक्ति मिलनी है लेकिन 37000 छात्रों की नियुक्ति कही फिरसे कानूनी लफड़ों में फस न जाएं।