बेसिक शिक्षा के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर कार्यालय के सारे बाबू बीआरसी में अटैच, सूना हो गया डीआई ऑफिस DI Office Fatehpur News

फतेहपुर। जिला पंचायत भवन स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के डीआई (डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर) कार्यालय का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया है। कार्यालय के सभी लिपिक ब्लाक संसाधन केंद्रों से संबद्ध कर दिए गए हैं। मंगलवार से चपरासी को भी बीएसए कार्यालय बुला लिया गया। डीआई कार्यालय में 11 लिपिक और एक चपरासी की नियुक्ति थी। इनमें एक लिपिक पहले से बीएसए कार्यालय में संबद्ध है। सोमवार को बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने 10 लिपिकों को ब्लॉक संसाधन केंद्रों से संबद्ध कर वहीं पर नियमित बैठने का आदेश जारी किया है। बीईओ मुख्यालय राकेश सचान ने बताया कि अब कोई भी कार्य डीआई कार्यालय से नहीं होंगे। डीआई कार्यालय से संबंधित कार्य के लिए शिक्षक ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचे।