सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर जल्द तबादले, ग्रामीण व नगर क्षेत्र का बंधन होगा समाप्त no limitations for up teacher transfer 2020

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों के जिले के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक और एक नगर निकाय क्षेत्र से दूसरे निकाय क्षेत्र में तबादले जल्द किए जाएंगे। विभाग ने इसकी नीति बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए काफी समय से मांग हो रहो है। शिक्षक संगठन के साथ जनप्रतिनिधि भी इसके लिए दबाव बना रहे हैं. 


बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि सभी जिलों से जिले के अंदर तबादले के लिए रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है। इस बार ग्रामीण और शहरी संवर्ग का बंधन भी समाप्त किया जाएगा। गौरतलब है कि विभाग ने सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादला पर लगी रोक हटवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर निर्णय आने के बाद ही जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।