अब बीच सत्र में होंगे खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले up beo transfer latest news

अब बीच सत्र में होंगे खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले up beo transfer latest news

प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सत्र के बीच में बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले करने की मंजूरी दी है ।

जिलाधिकारी की अनुमति से जिले में एक से दूसरे ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया जा सकेगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के अनुसार पहले शासन ने शैक्षिक सत्र के बीच खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला करने पर रोक लगाई थी। 


 

शासन में उच्च सर पर हुई चर्चा के बाद शैक्षिक सत्र के बीच में बंड शिक्षा के तबादले करने की मंजूरी दी है।

और नया पुराने