69000 सहायक अध्यापक भर्ती ताजा समाचार - अभ्यर्थियों को त्रुटि संशोधन हेतु 9 से 11 के बीच होगी काउंसलिंग Error correction Counseling
परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित होने के बाद भी नियुक्तिपत्र से वंचित अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद एवं शासन के पास गुहार लगाई थी। चयनित शिक्षकों के धरना प्रदर्शन के बाद शासन की ओर से शिक्षक भर्ती की मेरिट प्रभावित न हो, इस आधार पर त्रुटि संशोधन का मौका दिया गया है। शासन के निर्णय के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश भर में नौ से 11 दिसंबर के बीच काउंसलिंग पूरी करके 12 दिसंबर को नियुक्तिपत्र दिया जाएगा।
इसी क्रम में जिले में 976 पदों के सापेक्ष पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद 80 अभ्यर्थियों के आवेदन में त्रुटि के चलते नियुक्तिपत्र नहीं दिए गए थे। अब इन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए 10 दिसंबर को बुलाया गया है। 11 दिसंबर को पहले और दूसरे चरण में काउंसलिंग पूरा नहीं कर पाने वाले 59 अभ्यर्थियों को दोबारा काउंसलिंग का मौका दिया गया है।
Tags:
Basic Shiksha
