खण्ड शिक्षा अधिकारियों कार्यालयों की गहन जाँच करने व समीक्षा का आदेश जारी, Beo office BRC inspection

 समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को मानव संसाधन एवं अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किये जाने के सम्बन्ध में।

 समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक),उ0प्र0 ध्यान दे:-

एक महत्वपूर्ण कार्य के लिए आपको जिम्मेदारी दी जा रही है। जैसा की आप अवगत है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हमारे मुख्य दो कार्यालय हैं, जिसमें विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति की पूरी बागडोर है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को मानव संसाधन एवं अवस्थापना सुविधाओं से परिपूर्ण किये जाने के बावजूद विभाग को निर्धारित परिणाम नहीं प्राप्त हो रहे हैं, जिससे प्रतित होता है कि कहीं न कहीं खण्ड शिक्षा अधिकारियों की कटिबद्धता व नेतृत्व की कमी भी है। आप सभी से आपेक्षिक है कि आप अपने मण्डल के कम से कम 20 प्रतिशत खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण करके आगामी 15 दिवस में आख्या दें । और संलग्नक पत्र में दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ते हुए निरीक्षण के दौरान qualitytative analysis भी करे।  अतः सभी मण्डलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) से इस कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए निष्ठापूर्वक एवं उच्च गुणवत्ता के निरीक्षण करने की अपेक्षा है।   

आज्ञा से,  महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0