मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश हेतु हुए दो बड़े बदलाव, How to apply online for leave in manav sampada

मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश हेतु हुए दो बड़े बदलाव, How to  apply online for leave in manav sampada
1- आकस्मिक अवकाश(CL) को/ छुट्टी को अप्रूव् करने के लिए हेड को रीपोर्टिंग ऑफिसर बनानां है
और 
2 - मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेते समय इन दो प्वाइंट को भी दर्ज करना है:

Prefixed Holidays1
 इस कॉलम में जिस दिन आप छुट्टी ले रहे है अगर उस दिन से पहले यानी बैक डेट में, एक, दो या तीन या जितने भी दिन की छुट्टी थी उसे दर्ज करेगे।

*जैसे*-मैं सोमवार को छुट्टी ले रहा हूँ और रविवार छुट्टी है, शनिवार  को भी छुट्टी है तो इस कॉलम में 2 दिन दर्ज करेगे,
कुल मिलाकर छुट्टी जिस डेट में ले रहे है उसके पहले जो छुट्टी है उसे दर्ज करनी पड़ेगी।

Suffixed Holidays-
इस तरह इस कॉलम में जिस डेट से आप छुट्टी ले रहे है अगर उसके आगे कोई विभागीय छुट्टी या सन्डे पड़ रहा है तो उस छुट्टी के दिन की संख्या को दर्ज करेंगे
मान लीजिए अगर शनिवार को छुट्टी ले रहे है तो नेक्स्ट डे सन्डे है यानी 1 दिन की छुट्टी पड़ रही है तो इस कॉलम में 1 दिन दर्ज करेगे मान लोजिये सोमवार को भी कोई विभागीय छुट्टी पड़ रही है तो इस कॉलम में 2 दिन दर्ज करेगे ।
कुल मिलाकर जिस डेट में छुट्टी ले रहे है अगर उसके नेक्स्ट डे सेकेंड डे या जितने भी दिन की छुट्टी पड़ रही है उसे दर्ज करेगे।
और नया पुराने