देश मे लागू होगी स्कूल बैग पॉलिसी, तय हुआ स्कूली छात्रों के बस्ते का वजन, school bag policy 2020
स्कूली छात्रों के बस्ते के वजन को लेकर अक्सर उठने वाले विवादों को सरकार ने फिलहाल खत्म कर दिया है। इसे लेकर सरकार ने नई बैग पॉलिसी तैयार की है। इसके मुताबिक स्कूली बच्चों के बस्ते का वजन उनके वजन के दस फीसद से ज्यादा नहीं होगा। इसके तहत पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के बस्ते का वजन औसतन 1.6 से 2.2 किलोग्राम तय किया गया है, जबकि बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों के बस्ते का वजन अब औसतन 3.5 से 5 किलोग्राम के बीच होगा। वहीं प्री-प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोई बैग नहीं होगा।


केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए शैक्षणिक सत्र से इस पर सख्ती से अमल का निर्देश दिया है। बच्चों के बस्ते का वजन चेक करने के लिए स्कूलों में तौल मशीन रखी जाएगी। प्रकाशकों को किताबों के पीछे उसका वजह भी छापना होगा। पहली कक्षा के छात्रों के लिए कुल तीन किताबें होंगी, जिनका कुल वजन 1,078 ग्राम होगा। वहीं बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कुल छह किताबें होगी, जिनका वजन 4,182 ग्राम तय किया गया है।

छात्रों के बैग के वजन को निर्धारित करने के लिए शिक्षा मंत्रलय ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। विस्तृत सर्वे के बाद कमेटी ने इसे अंतिम रूप दिया है। स्कूली छात्रों के बस्ते के वजन को लेकर अलग-अलग न्यायालयों की ओर से भी समय-समय पर दिशानिर्देश दिए गए थे। स्कूली छात्रों के बस्ते में किताबों का वजन 500 ग्राम से 3.5 किलोग्राम रहेगा, जबकि कॉपियों का वजन 200 ग्राम से 2.5 किलोग्राम रहेगा। इसके साथ लंच बाक्स का वजन भी दो सौ ग्राम से एक किलोग्राम और पानी की बोतल का वजन भी दो सौ ग्राम से एक किलोग्राम के बीच रहेगा। फिलहाल बस्ते का जो भी कुल वजन होगा, वह छात्र के शरीर के वजन का दस फीसद ही रहेगा।

’>>केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय ने जारी की बैग पॉलिसी

’>>1.6 से पांच किलोग्राम के बीच होगा बस्ते का भार

’>>प्रकाशकों को किताबों पर उसका वजन छापना होगा

नई पॉलिसी की अन्य बातें

’स्कूलों में बस्ते का वजह जांचने के लिए तौलने की मशीन होगी

’पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए कोई होमवर्क नहीं

’तीसरी, चौथी और पांचवीं के छात्रों को हर हफ्ते अधिकतम दो घंटे का होमवर्क

’छठी से आठवीं के छात्रों को प्रतिदिन अधिकतम एक घंटे का होमवर्क

कक्षा>>छात्रों का वजन>>बस्ते का वजन

प्री>>10-16>>कोई बैग नहीं

1-2 >>16-22>>1.6-2.2

3-5 >>17-25>>1.7-2.5

6-7 >>20-30 >>2.0-3.0

8 >>25-40>>2.5-4.0

9-10>>25-45>>2.5-4.5

11-12>>35-50>>3.5-5.0 नोट: छात्र व बस्ते का वजन किग्रा में