Chief Minister Abhyudaya Yojana - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कराये पंजीकरण और मुफ्त में करें IAS, PCS, CDS, NEET, JEE, NDA परीक्षाओं की कोचिंग ।


प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू कर दी है , योजना से जुड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी , योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है । 

इच्छुक अभ्यर्थी , 

योजना की अधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं ।


पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुछ के साथ मुख्यमंत्री 15 फरवरी को संवाद भी करेंगे , जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्र ने बताया कि मंडल स्तर पर वसंत पंचमी यानि 16 फरवरी से योजना के तहत कोचिंग शुरू हो जाएगी । 

योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा , पीसीएस , जेईई , नीट , एनडीए , सीडीएस , पीओ , एसएससीबीएड , टीईटी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी को निशुल्क कोचिंग का लाभ दिया जाना है । 

अभ्यर्थियों को सहजता के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्टडी मैटेरियल मिल सके , इसके लिए राज्य स्तर पर ई लर्निग कंटेंट प्लेटफार्म बनाया गया है , इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारियों के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी ।