बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षिकाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं पर उत्तर प्रदेश महिला संघ ने जताया रोष - Uttar Pradesh Women's Association Primary Ka Master
लखनऊ। उप्र. महिला शिक्षक संघ ने परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षिकाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोष जताया
है। संघ ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को गोमती नगर में हुई संघ की बैठक में शिक्षिकाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। 



बैठक में संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने कहा कि शिक्षिकाओं शिक्षिकाओं के बिना विद्यालयों में अच्छे माहौल की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। बीते दिनों सीतापुर के विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के साथ हुई आपराधिक घटना में एक आरोपी को पकड़ा गया है, लेकिन तीन आरोपी फरार है। आरोपी शिक्षिका को धमका भी रहे हैं। पीड़ित शिक्षिका अपना तबादला कराकर दूसरे स्कूल में जाना चाहती है, लेकिन विभाग सिर्फ आश्वासन दे रहा है। उन्होंने कहा कि संघ का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही सीएम से शिक्षिकाओं की सुरक्षा की मांग करेगा। बैठक में मोहिनी त्रिपाठी, ज्योति सिंह, मांडवी व अल्का समेत कई शिक्षिकाएं शामिल हुई।