BED Entrance Exam Online Application 2021 - प्रदेश में बीएड के लिए अब तक मिले साढ़े पांच लाख आवेदन, 31 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का आखिरी मौका

लखनऊ। बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अभी तक लगभग 5.50 लाख आवेदन मिल चुके हैं। विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। हालांकि पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग सात लाख है। इनमें से काफी अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरने के बाद शुल्क नहीं जमा किया है। 



संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है। बीएड राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि 31 मार्च तक सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थी 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों 1. को 1 से 4 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा।