राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल से 31 मई तक - Online application for State Teacher Award 2021

लखनऊ। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन 16 अप्रैल से 31 मई तक लिए जाएंगे। शिक्षकों को आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग प्रेरणा वेब पोर्टल और विभाग की वेबसाइट पर करना होगा। विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को 
आवेदन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। आपराधिक पृष्ठभूमि के शिक्षक को  सम्मानित नहीं किया जाएगा।



आवेदन पर विचार करने के लिए जिला एवं मंडल | स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा। जिला एवं मंडल स्तरीय समिति की संस्तुति के बाद राज्य स्तर पर चयन के लिए विभाग के सचिव की अध्यक्षता में राज्य चयन समिति का गठन किया गया है।

चयन समिति में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, बेसिक शिक्षा निदेशक एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सवेंद्र विक्रम सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार को सदस्य बनाया है। राज्य | चयन समिति 1 से 30 जून के बीच शिक्षकों की ओर से प्रस्तुत आवेदन पत्रों का मूल्यांकन, प्रस्तुतीकरण एवं हस्ताक्षर के जरिये विचार करते हुए प्रत्येक जिले से एक अध्यापक या अध्यापिका को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन की | संस्तुति शासन को करेगी।