यूपी पंचायत चुनाव मतगणना कार्य बहिष्कार का अटेवा ने किया ऐलान,  अन्य कर्मचारी संगठनों को भी साथ देने की अपील की - Boycott of UP Panchayat election counting

लखनऊ। ऑल टीचर इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) ने कहा है कि अगर पंचायत चुनाव की मतगणना नहीं रोकी गई तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। अटेवा ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों से भी कार्य बहिष्कार में शामिल होने की अपील की है। 

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने बताया है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी और शिक्षक संक्रमित हैं। तमाम कर्मचारियों एवं शिक्षकों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए 2 मई को होने वाली मतगणना स्थगित की जाए। जब हालात सामान्य होंगे तब मतगणना कराई जाए।

उन्होंने चेतावनी दी है कि मतगणना स्थगित नहीं होने पर शिक्षक कर्मचारी संगठन मतगणना का बहिष्कार करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और निर्वाचन आयोग की होगी।