व्हाट्सएप्प की प्राइवेसी व गोपनीयता नीति का उल्लंघन करने वालों के अकॉउंट खतरें में - Whatsapp Privacy Policy

व्हाट्सएप ने कहा है कि यदि कोई यूजर उसकी नई निजता नीति को स्वीकार नहीं करता है तो वह एप से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेगा । 

व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिन यूजर्स ने नई नीति को स्वीकार नहीं किया है कंपनी उन्हें सीमित इस्तेमाल मोड में डाल देगी, ये यूजर्स अपनी चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे लेकिन वे वॉयस और वीडियो कॉल का जवाब दे पाएंगे । 

व्हाट्सऐप ऐसे लोगों को मिस्ड वॉयस या वीडियो कॉल वापस करने की अनुमति देगा, नोटिफिकेशन आती रहेंगी और यूजर्स संदेश पढ़ भी पाएंगे और उन्हें जवाबदे पाएंगे।लेकिन यह केवल कुछ हफ्तों के लिए जारी रहेगा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी उन यूजर्स के खातों की फैसिलिटीज या फीचर्स को सीमित कर देगी जो निजता नीति को स्वीकार नहीं करेंगे, व्हाट्सएप की ओर से एक दिन पहले ही कहा गया था कि कंपनी की शर्तों को स्वीकार न करने पर भी लोगों के खाते खत्म नहीं किए जाएंगे ।